सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर नशा मुक्ति केंद्र बंद कराया

0
81

देहरादून के दो नशा मुक्ति केंद्रों में बड़ी अनियमितताएं मिली हैं। इनमें से प्रशासन की टीम ने एक नशा मुक्ति केंद्र को बंद करा दिया है। यहां पर भर्ती सभी लोगों को घर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य नशा मुक्ति केंद्र को भी बायलॉज के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्थिति में सुधार न होने की सूरत में सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और एसपी सिटी सरिता डोभाल की टीम ने दो नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था। इनमें एसजी फाउंडेशन और लाइफ केयर रिहेब सेंटर शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान टीम ने केंद्र का पंजीकरण, नियमानुसार संचालित होने, संचालक का पूरा ब्योरा, सत्यापन, नशा मुक्ति केंद्र में काउंसिलिंग व डॉक्टरी जांच की व्यवस्था को परखा।

नशा मुक्ति केंद्रों पर नियंत्रण के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इनमें सुधार के लिए दीर्घकालीन योजनाओं पर काम किया जा रहा है। केंद्रों व उनके संचालकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। यदि अव्यवस्थाएं मिली तो संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।
– डॉ. आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी 

LEAVE A REPLY