देहरादून। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक पड़ी बौछारों से बढ़ती उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा। सितंबर के दूसरे पखवाड़े में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है।
दून में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से बेचैन कर रही उमस से राहत मिली। मंगलवार को देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे पारे की उछाल पर भी अंकुश लगा है। हालांकि, दोपहर बाद दून में हुई झमाझम बारिश से सड़कें भी जलमग्न हो गईं। लेकिन, शाम तक स्थिति फिर सामान्य हो गई। इस बीच लोक निर्माण विभाग की टीम ने पर्वतीय जिलों में संपर्क मार्गो से मलबा हटाने का कार्य जारी रखा।
हालांकि, गढ़वाल मंडल में अब भी 32 सड़कें बंद होने से 54 गांव प्रभावित हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर———अधि.—-न्यून.
देहरादून——33.0—-24.1
उत्तरकाशी—26.4—-18.5
मसूरी———23.4—-16.4
टिहरी———25.2—-18.0
हरिद्वार——34.9—-26.6
जोशीमठ——23.2—-16.7
पिथौरागढ़—–29.1—-20.9
अल्मोड़ा——-31.2—-18.8
मुक्तेश्वर——23.7—-14.8
नैनीताल——-22.3—-19.0
यूएसनगर—–35.2—-25.6
चम्पावत——26.2—-19.2