देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) सितंबर के तीसरे सप्ताह में वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। इस वर्ष आयोजित हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के प्रथम संस्करण की सफलता के बाद सीएयू की ओर से महिला खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।
सीएयू ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी साझा की है। वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 24 से 28 सितंबर तक कराया जाना प्रस्तावित है।
डे-नाइट फार्मेट में आयोजित होने वाली वूमेन लीग में प्रदेशभर की पांच टीम हिस्सा लेंगी। इनमें प्रदेश की प्रतिभावान 70 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। वूमेन लीग में एक दिन में दो मैच आयोजित किए जाएंगे।
सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग की तैयारियां चल रहीं है। टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं। जल्द ही अन्य जानकारी साझा की जाएगी।
ये टीमें लेंगी हिस्सा –
- देहरादून पैंथर्स
- हरिद्वार वारियर्स
- नैनीताल ब्लास्टर्स
- टिहरी राइडर्स
- ऊधमसिंह नगर लीजेंड्स