देहरादून। संवाददाता। अप्रैल महीने में बाईक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर सरस्वति विहार स्थित सिद्धार्थ ज्वैलर्स के यहां लूट को अंजाम दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। तीनों ही आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए शहर से बाहर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकी लूट में शामिल एक आरोपी की मौत हो चुकी है।
मीडिया से बातचीत में एसएसपी/डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। अचानक मुखबिर तंत्र की सूचना पर आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया है, बदमाशां की पहचान दानिस पुत्र इरफान, दानिस पुत्र तौकीर निवासी कनकपुर, मुकीम निवासी बिजनौर हाल निवासी चांदचक थाना पटेलनगर के रूप में हुई है। तीनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की जानी है। बताया जा रहा है कि मुकिम हत्या के मामलें में बिजनौर जेल में बंद है, जिसे बी वारंट पर देहरादून लाया गया है। तीनों ही आरोपियों पर कई मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस टीम को कुल साढ़े सतरा हजार रूपयें खुलासा करने पर ईनाम के तौर में पुलिस विभाग की ओर से दिए गए हैं, टीम का नेतृत्व एसपी सिटी स्वेता चौबे कर रही थी, इसके अलावा एसओजी की टीम ने भी खुलासे में अहम योगदान दिया।