आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिर सियासी नब्ज टटोलने उत्तराखंड आ रहे हैं। वे 18 व 19 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार व देहरादून आएंगे। दून में एक निजी संस्था की ओर से आयोजित 250 निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दो दिवसीय दौरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में निजी दौरे पर कैंची धाम के दर्शन और जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों के समर्थन को देखते हुए अब सिसोदिया 18 व 19 दिसंबर को हरिद्वार और देहरादून का दौरा करेंगे। उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की आप की घोषणा के बाद सिसोदिया पहली बार गढ़वाल दौरे पर आ रहे हैं।
18 दिसंबर को सिसोदिया दिल्ली से सड़क मार्ग से नारसन बाॅर्डर पहुंचेंगे, जहां पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां शाम को गंगा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद संत समुदाय के साथ मुलाकात करेंगे।