सीआईएसएफ कर्मी बनकर किराये पर कमरा लेने का झांसा देकर ठगी

0
63

देहरादून। साइबर ठग ने किराये पर कमरा लेने का झांसा देकर नत्थनपुर निवासी व्यक्ति को 95 हजार रूपये का चूना लगा दिया।

इंस्पेक्टर नेहरू काॅलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि केआर वेलवाल निवासी शांतिकुंज, नत्थनपुर ने तहरीर दी। कहा कि उन्होंने अपने घर में कमरा किराये पर देने की पोस्ट डाली थी। उनके पास बबलू कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को सीआईएसएफ कर्मचारी बताया। कहा कि उसकी पोस्टिंग जोलीग्रांट एसरपोर्ट पर हुई है। कमरा लेने की डील करते हुए आॅनलाइन किराया भेजने का झांसा देकरा पीड़ित से ई वाॅलेट की जानकारी ली। इसके बाद दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके बैंक खाते से 95 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए गए। अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY