देहरादून। देहरादून शहर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के बीच रविवार को पुलिस ने गांधी पार्क का गेट बंद कर दिया। अब यहां लोग गेट पर प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे, बल्कि सीधे भीतर जा सकेंगे। दूसरी ओर, शहर में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। सोमवार को कुछ जगहों पर प्रदर्शन की सूचना से पुलिस सतर्क हो गई है।
राजधानी में सीएए के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग गांधी पार्क से लेकर नेहरू कॉलोनी तक प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को सुबह कांग्रेस ने गेट पर प्रदर्शन किया। इसमें कई संगठनों के पहुंचने की सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई। तत्काल गांधी पार्क के गेट पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। इसके साथ ही पूरे गेट को बेरिकेडिंग से कवर कर दिया गया।
केवल एक व्यक्ति के भीतर जाने की जगह छोड़ी गई। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रदर्शन करने पहुंचे दूसरे संगठन के लोग गेट पर एकत्र होने लगे लेकिन पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। इसके बाद उन संगठनों ने पार्क के भीतर जाकर बैठक की।
पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ाई गई
शहर में सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है। अलग-अलग जगहों पर गश्त की जा रही है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। विभिन्न संगठनों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
इक्का-दुक्का दुकानें रही बंद
सीएए के विरोध में फिलहाल किसी संगठन या संस्था ने बंद का आह्वान तो नहीं किया लेकिन शहर में अलग-अलग जगहों पर कुछ व्यापारी एक से दो घंटे के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रख रहे हैं। रविवार को भी माजरा, मेहूंवाला से लेकर रायपुर चूना भट्टा तक कई जगहों पर लोगों ने कुछ देर के लिए दुकानें बंद रखीं। हालांकि शहरभर में रविवार को माहौल शांत रहा।
रुड़की बॉर्डर पर बढ़ाई चैकसी, शहर में खुफिया नजर
हरिद्वार जिले से सटे यूपी के बिजनौर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में बवाल को देखते हुए सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
शहर और देहात में भी खुफिया विभाग नजर रखे हुए है। धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस ने जुलूस और प्रदर्शनों पर भी रोक लगा रखी है। ऐसे में सोमवार को सीएए के समर्थन में प्रस्तावित जुलूस को लेकर पुलिस सतर्क हो गई। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में विरोध, प्रदर्शन और बवाल हो रहे हैं। हरिद्वार से सटे यूपी के बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। इसे लेकर जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सीमाओं पर चैकसी बढ़ा दी गई है।
सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है
सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है। शनिवार को शहर और देहात में धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस ने रैली, जुलूस और प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है। इसी क्रम में सोमवार को सीएए के समर्थन में नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां जुलूस और प्रदर्शन की भी आशंका जताई जा रही है।
लिहाजा पुलिस अलर्ट है और खुफिया विभाग नजर रखे है। पुलिस की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई ऐसा काम न करें, जिससे अराजकता का माहौल बने। वहीं, पुलिस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और होटलों में भी चेकिंग कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
होटलों और लॉज में कौन-कौन ठहरे हैं, इसकी भी छानबीन कर रही है। साथ ही हाईवे पर रात को 11 बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि पुलिस सतर्क है। किसी को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी।