ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बूथ अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में सीएए के संबंध मे जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए रणनीति बनाई गई। जिसमें यह तय किया गया कि पार्टी के बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता एक व्यापक जनजागरूकता चलाकर घर-घर जाकर सीएए से संबंधित प्रपत्र बाटेंगे और विपक्ष की ओर से फैलाये जा रहे दुष्प्रचार से जनता को अवगत कराएंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सती ने कहा कि प्रदेश एवं जिला नेतृत्व की ओर से संगठन को यह दायित्व दिया गया है। जिसमें पार्टी के बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता जनता तक सीएए की सच्चाई पहुचाने का कार्य करेंगे। बैठक का संचालन पार्षद शिवकुमार गौतम ने किया।
बैठक में भाजपा अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सकलानी, जितेंद्र अग्रवाल, इन्द्रकुमार गोदवानी, स्नेहलता शर्मा, हरीश आनन्द, कपिल गुप्ता, हिमांशु संगतानी, सुमित पंवार, विकास तेवतिया, प्रदीप दुबे, विनोद भट्ट, भपेंद्र राणा, सचिन अग्रवाल, राकेश चंद्र, बृजेश चंद्र शर्मा, पंकज गुप्ता, अनिता रैना आदि मौजदू थे।