मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कांवड़ियों का स्वागत करेंगे। इस दौरान वह कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी कर सकते है। डामकोठी और शंकराचार्य चौक के पास गंगा घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उधर, जिलाधिकारी ने मंगलवार को डामकोठी के पास गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड मेला (यात्रा) हमेशा से दो चरणों में होता है। पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है, पंचक समाप्त होने के बाद डाक कावंड़ प्रारम्भ हो जाती है। जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी लगातार कांवड़ मेला क्षेत्र में भ्रमण भी कर रहे हैं, यदि कहीं पर कोई कमी नजर आती है, तो उसे भी तत्काल ठीक किया जा रहा है। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि सुरेश तोमर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।