देहरादून। त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोध की तैयारियों में लगे कांग्रेसियों को संग पुलिस की जमकर नोकझोंक हुई। बुद्ध पार्क में जुटने के बाद बाहर निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने तिकोनिया चौराहे पर घेर लिया। जिसके बाद इन्हें पकड़कर बसों में भरा गया और कालाढूंगी की तरफ ले गए। पुलिस का कहना है कि सीएम का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा।
फरवरी में सीएम के हल्द्वानी आने पर यूथ कांग्रेस ने खासा हंगामा किया था। नैनीताल रोड पर आकर सीएम की फ्लीट के सामने आकर काले झंडे दिखाए गए थे। जिस वजह से पुलिस व एलआइयू पहले से अलर्ट थी। सुबह यूथ कांग्रेसी बुद्ध पार्क के बाहर जुट गए। जिन्हें कोतवाली व भोटिया पड़ाव पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गिरफ्तार होने वालों में यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस, सचिव रावत, जिला महामंत्री हेमंत साहू, हर्षित जोशी, विशाल भारती आदि शामिल रहे।
पार्षद घर पर नजरबंद
गांधीनगर के पार्षद रोहित कुमार ने पिछले दिनों निजी स्कूलों में फीस माफी को लेकर बड़ा आंदोलन चलाया था। पुलिस को जब पता चला कि रोहित साथियों संग सीएम का विरोध करेगा। उससे पहले ही उसे घर पर नजरबंद कर दिया गया।