सीएम के ओएसडी कोरोना संक्रमित, कैबिनेट बैठक स्थगित

0
233

देहरादून । प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा सरकार के कामकाज पर असर डाल रहा है। बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी स्थगित हो गई। हफ्तेभर के भीतर यह दूसरा बार है जब कोरोना की वजह से कैबिनेट बैठक नहीं होगी। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभय सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैबिनेट की बीती 26 अगस्त की बैठक मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय के दो कार्मिकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्थगित कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उक्त वजह से खुद को आइसोलेट कर दिया था। इसके बाद कैबिनेट की बैठक दो सितंबर को प्रस्तावित की गई थी। अब मुख्यमंत्री के ओएसडी अभय सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते दो दिन ओएसडी अभय मुख्यमंत्री के साथ ही तैनात रहे हैं।

इस वजह से मुख्यमंत्री कार्यालय ने सावधानी बरतते हुए कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी है। अगली बैठक की तिथि अभी तय नहीं की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि की। साथ में यह स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आइसोलेट नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री के ओएसडी के सचिवालय स्थित कार्यालय को भी सील कर दिया गया है। सचिवालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं

 

LEAVE A REPLY