देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए बनाए गए गीत जज्बा का विमोचन किया है। इस गीत के बोल एसपी क्राइम देहरादून लोकजीत सिंह ने लिखे हैं और इन्हें फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है।
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड सरकार के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी लगातार कोशिशों में जुटी है। पुलिस लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रही है। अब पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक अलग तरीका निकाला है। इसके लिए एक गीत बनाया गया है, गीत में प्रत्येक पुलिसकर्मी की फर्ज के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में एसपी क्राइम देहरादून लोकजीत सिंह के लिखे गीत जज्बा का विमोचन किया। यह गीत प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने गाया है, जबकि अक्षय और राहुल इस गीत के एडिटर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस इस कठिन समय में अपनी ड्यूटी के साथ ही समाज सेवा भी पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट के समय में पुलिस, स्वास्थ्य और सफाई कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं।