सीएम योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र रावत पहुंचे केदारनाथ, लिया पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा

0
283

देहरादून। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करेंगे। इसके लिए वे केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। उन्होंने  केदारनाथ धाम के सौंदर्य को निहारने के साथ ही यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। 

यूपी सीएम आदित्यनाथ के जौलीग्रांट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वहां मौजूद अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे बाबा केदार के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से धाम के लिए रवाना हुए। धाम पहुंचने पर उन्होंने वहां की सुंदरता को निहारा। सीएम आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन यानी 16 नवंबर को वे सुबह सात बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ वहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे विश्राम गृह के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के केदारनाथ धाम में पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। उनके कार्यक्रम को लेकर जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर केदारनाथ पहुंचे।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस वीआइपी कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय कार्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मिला है। कहा कि श्री केदारनाथ धाम में सुरक्षा मानक के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है।

LEAVE A REPLY