सीएम रावत कर रहे अच्छा काम, उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाना ठीक नहींः उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम

0
166

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा में मचे सियासी हलचल के बीच उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने त्रिवेंद्र रावत के सीएम बने रहने के एक सवाल पर जवाब दिया कि सीएम त्रिवेंद्र रावत अच्छा काम कर रहे हैं और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान शनिवार को सत्ता के गलियारों में तब हलचल हुई, जब प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शाम चार बजे देहरादून में बुलाई गई। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बैठक के लिए पर्यवेक्षक के रूप में उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ देहरादून पहुंचे। कोर ग्रुप सदस्यों से फीडबैक लेकर रमन सिंह शनिवार शाम ही दिल्ली रवाना हो गए।

सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को गैरसैंण में महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर उन्हें गैरसैंण की बजाय सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना होना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक कोर ग्रुप की बैठक की रिपोर्ट रमन सिंह व दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी नेतृत्व को सौंपी। इसी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को दिल्ली बुलाया गया।

उधर, उत्तराखंड से 20 से ज्यादा भाजपा विधायक व कुछ मंत्री सोमवार दोपहर तक दिल्ली पहुंच चुके थे। दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली आए हैं। विधायकों के दिल्ली आने पर उन्होंने इसे सामान्य बात करार दिया।

LEAVE A REPLY