पिथौरागढ़। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। वह सीध आपदा प्रभावित क्षेत्र तहसील बंगापानी के राजकीय इंटर काॅलेज बरम पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात भी की। आपदा के मृतक परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।
पूर्व निर्धरित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचें। मुख्यमंत्री सीधे हेलीकॉप्टर से तहसील बंगापानी के बरम में पहुंचें। जहां पर आपदा राहत केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। उनकी समस्याएं सरकार की समस्याएं हैं। इस दौरान डन्होंने शिविरों का निरीक्षण कर आपदा प्रभावित ग्रामीणों से बात की।
आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद सीएम बरम से हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। जहां वह पिथौरागढ़ में देब सिंह मैदान के पास नवनिर्मित मल्टी स्टोरी पार्किंग और नर्सिंग काॅलेज का निरीक्षण करेंगे। तीन बजे वह लोनिवि डाकबंगला पहुंचेंगे।
लोनिवि डाकबंगले में चार से साढ़े चार बजे तक विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साढ़े चार बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ जनपदीय समीक्षा बैठक करेंगे। साढ़े पांच बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद रात्रि विश्राम वन विभाग विश्रामालय में करेंगे। शनिवार सुबह आठ बजे नैनी सैनी हवाई पट्टी से देहरादून रवाना होंगे।