सीबीएसई 25 अगस्त के बाद कराएगा इम्प्रूवमेंट परीक्षा, उत्तराखंड बोर्ड ने अगले साल का नामांकन शेड्यूल किया जारी

0
144

हल्द्वानी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं व बारहवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच कराने की बात कही है। बोर्ड के मुताबिक इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर को जारी होगा। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बोर्ड ने यह जानकारी दी।

मुख्य परीक्षा नहीं होने से इस बार विद्यार्थियों के पुराने प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया गया था। इससे स्टूडेंट्स के अच्छे अंक आए, वहीं स्कूलों के परीक्षा परिणाम भी रिकार्डतोड़ दर्ज किए गए। सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में नैनीताल जिले से इस बार 7184 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें 7163 परीक्षार्थी सफल रहे।

सीबीएसई ने रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए भी इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने का विकल्प भी रखा है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा नहीं होने से इस बार 200 करोड़ रुपये बचे हैं। बोर्ड ने परीक्षार्थियों से 1500 रुपये लिए थे। वकील आरपी गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में यह बात कही थी।

उत्तराखंड बोर्ड ने नए साल का शेड्यूल जारी किया

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2022 की बोर्ड परीक्ष्रा के लिए नामांकन का शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले व्यक्तिगत व संस्थागत दोनों ही स्टूडेंट्स को निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ 15 सितंबर तक आवेदन करना होगा। हाईस्कूल में संस्थागत छात्रों के लिए 210 रुपये व व्यक्तिगत छात्रों के लिए 770 रुपये शुल्क तय किया गया है।

इंटरमीडिएट के छात्रों का शुल्‍क

इंटरमीडिएट में संस्थागत के लिए 410 रुपये व व्यक्तिगत छात्रों के लिए 920 रुपये शुल्क चुकाना होगा। व्यक्तिगत छात्र दोनों कक्षाओं के लिए 150 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। स्कूलों को 25 सितंबर तक खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कराने होंगे। बीईओ की ओर से 27 सितंबर तक मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कराना होगा। 30 सितंबर तक बोर्ड को परिणाम जारी कर देना है।

LEAVE A REPLY