सीमा पर 600 नेपाली मजदूर कर रहे अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों के खुलने का इंतजार

0
289

देहरादून। रविवार को देहरादून के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ ने मरीज में कोरोना की पुष्टि की है। अब उत्तराखंड में कोरोना के सात मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से एक स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है। वहीं एक ट्रेनी आईएफएस की दोबारा की गई जांच पॉजिटिव आई है।

– अल्मोड़ा में लॉकडाउन की ढील के दौरान बाजार में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा और पुलिस कर्मी द्वारा बाजार में दोबारा गोले बनवाए गए और जो व्यापारी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मिले, उनको थाने में ले जाकर रखा गया। हरिद्वार में प्रशासन लॉकडाउन का पूरी तरह पालन नहीं करा पा रहा है। अभी भी सड़कों पर सैकड़ों आदमी दिखाई दे रहे हैं।
– पिथौरागढ़ में सब्जी और परचून की दुकानें खुली हैं। सोमवार को भी गिने चुने लोग खरीददारी के लिए दुकानों में नजर आ रहे हैं। मोहल्लों की दुकानों में भी इक्का दुक्का ग्राहक आ रहे हैं। ट्रांसपोर्ट वाहनों के संचालन के दौरान आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने आज से टायर पंचर वर्कशॉप को खुला रखने का निर्णय लिया है। शहर के अलग अलग रूटों में वर्कशॉप खुले रहेंगे। लोहाघाट बाजार में आम दिनों की अपेक्षा बहुत कम भीड़ है। रामनगर में आवाजाही ना के बराबर है। दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। यहां दूध की खपत भी कम हुई है।

– नेपाल सरकार के प्रवक्ता डॉ. युवराज खतीबड़ाले की ओर से रविवार रात्रि को 30 मार्च से अगले 08 दिन का पूरे नेपाल में लॉकडाउन का एलान किया गया। इससे पूर्व 23 से 29 मार्च तक का लॉकडाउन किया गया था। इस लॉकडाउन में सभी झूला पुल भी बंद रहेंगे। नेपाल में लॉकडाउन से भारत में फंसे नेपाली मजदूरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पिथौरागढ़ जिले में इस समय लगभग 600 नेपाली मजदूर सीमा पर अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

– कोरोना वायरस से बचाव का सामान न मिलने के चलते देहरादून के सहस्र्रधारा में कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने विरोध जताया। उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की और कहा कि वायरस से बचने के लिए उन्हें जरूरी सामान दिया जाए।

– उत्तरकाशी जिले में विकासखंड डुंडा के अंतर्गत जुगुल्डी गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह, गोविंद पुत्र विजय सिंह, जगदीश पुत्र ईश्वरीय सिंह, अनिल पुत्र धर्म सिंह, बृजमोहन प्रताप पुत्र प्रताप सिंह के द्वारा होम क्वारंटीन का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने इन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि 24 मार्च को ग्राम जुगुल्डी में बाहर से आए पांचों व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उनके गांव पहुंची तो वे सभी सदस्य घर पर नहीं मिले। इन व्यक्तियों के द्वारा होम क्वारंटीन का अनुपालन नहीं किया गया तथा दूरभाष से भी अवगत कराया गया कि यह व्यक्ति गांव में इधर-उधर घूम रहे हैं। होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर आईपीसी की सुसंगत धारा के अंतगर्त इनके खिलाफ थाना उत्तरकाशी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

– देहरादून के जीएमएस रोड, निरंजनपुर, पटेलनगर में दुकानों में सामान्य नजारा है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में राशन की दुकान में राशन लेने को लंबी लाइन लगी हुई है। राशन लेने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रख रहे है। वहीं दुकानदार की ओर से भी लोगों को जागरुक नहीं किया जा रहा।

– सोमवार को भी रोजाना की तरह सुबह सात बजे से दुकानें खुली। लेकिन आज राज्य में लगभग सभी इलाकों में गिने-चुने लोग ही सड़कों पर नजर आए। हालांकि राशन की दुकानों में लंबी लाइने दिखाई दीं। जहां लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY