देहरादून। संवाददाता। अरब सागर के ऊपर बने सुपर साइक्लोन का असर उत्तराखंड समेत पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छाये धुंध के रूप में देखा जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दीपावली की रोज से समूचे उत्तर भारत में जो धुंध छाई हुई है उसके अन्य कारकों में पटाखों से फैले प्रदूषण और पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना भी माना जा रहा है। साथ ही राज्य में करीब एक महीने से बारिश नहीं होने से भी धूल के कण अधिक ऊंचाई तक पहुंचने से मैदान में धुंध अधिक दिखाई दे रही है। धुंध का असर पहाड़ी क्षेत्रों में कम देखा जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इसी सप्ताह अरब सागर के ऊपर एक सुपर साइक्लोन बना जिससे दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हुई। इस सुपर साइक्लोन से समूचे उत्तर भारत में नमी पहुंची जो स्थानीय वातावरण में आने पर ठंडी होकर भारी हो गई व धुंध के रूप में छाने लगी। इसके अलावा धुंध के अन्य कारणों में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने, दीपावली के दौरान पटाखे जलाने से फैले प्रदूषण भी धुंध बढ़ाने में सहायक साबित हुए हैं।