सेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम में मौका, 12वीं पास युवा कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

0
205

देहरादून ।सेना  में सीधे कमीशन के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम

, टीईएस के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 12वीं पास युवा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

भारतीय सेना में टीईएस के तहत 90 पदों पर भर्ती का यह मौका है। नौ सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। इसके लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 70 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।

आवेदक की न्यूनतम आयु 16 साल 6 महीने होनी चाहिए। अधिकतम आयु 19 साल 6 महीने है। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन

टीईएस कोर्स के लिए आवेदन करने को सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगिन करें। यहां ऑनलाइन आवेदन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके आवेदन करें।

 

LEAVE A REPLY