देहरादून। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की ओर से रैली निकाली गई। संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कानून को जल्द लागू करने की मांग की।
शुक्रवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीडी गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने सीएए के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कानून किसी भी धर्म, जाति या व्यक्ति के विरोध में नहीं है। भारतीयों को इस कानून से लाभ मिलेगा।
जिसके बाद संगठन के सदस्यों ने धरना स्थल से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। रैली के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी लोगों को कानून के प्रति जागरूक करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर संगठन के प्रदेश संरक्षक आरएस परिहार, प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद्र भट्ट, प्रदेश सचिव संतोष कुमार, एनएस राणा, अनिल बहुगुणा, अरविंद मोहन जोशी, राजकुमार गोयल, ओपी टुटेजा, एसआर जोशी, एमएम गुसाई, एपी घिडियाल, जीडी शर्मा, रमेंद्र पुंडीर, एसआर जोशी, एसपी रतूड़ी, श्यामजी यादव, बीएस चैहान, बलदेव, बीआर नंदा, जनक कक्कड़, लक्ष्मी दत्त डोभाल, प्रमोद चंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।