सोमवार से शनिवार तक खुलेंगे ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठान

0
253

देहरादून। ऑटोमोबाइल सेक्टर को जिला प्रशासन ने अतिरिक्त रियायत दी है। अब इससे सबंधित प्रतिष्ठान एक दिन छोड़कर खुलने को जगह सोमवार से शनिवार सप्ताह में छह दिन खोले जा सकेंगे। इसमें वाहनों के शोरूम से लेकर वर्कशॉप, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें भी शामिल हैं। रविवार को इन्हें बंद रखा जाएगा।

ऑटोमोबाइल सेक्टर से संबंधित प्रतिष्ठानों को खोलने को लेकर दो बार संशोधन किया जा चुका है। डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अब ये सप्ताह में छह दिन खोले जा सकेंगे। प्रशासन के आदेश को लेकर रविवार को गफलत की स्थिति रही। बिना किसी स्पष्टीकरण के इन प्रतिष्ठानों को सोमवार व मंगलवार के क्रम दोनों में शामिल कर दिया था। आदेश में अलग से इसके छह दिन खोलने का स्पष्ट उल्लेख नहीं था। इसको लेकर सेक्टर से संबंधित कारोबारी देर रात तक स्थिति स्पष्ट करते रहे। प्रशासन के संज्ञान में आने पर असमंजस दूर कर दिया गया।

कैंटीन में प्रतिदिन 350 टोकन

सब एरिया कैंटीन में मौजूदा व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं। पूर्व सैनिकों से सामान की डिमांड अब वाट्सएप पर नहीं ली जाएगी। वह कैंटीन पहुंचकर डिमांड दे सकते हैं।

अभी तक पूर्व सैनिक वाट्सएप पर अपनी डिमांड भेज रहे थे। जिसके मुताबिक निर्धारित दिन पर सामान कैंटीन के बाहर उन्हें हैंडओवर कर दिया जाता था। 13 मई से पूर्व सैनिकों को सामान की डिमांड वाट्सएप पर देने की जरूरत नहीं है। वह कैंटीन पहुंचकर डिमांड बना सकते है। लेकिन पूर्व व्यवस्था के तहत किसी भी व्यक्ति को कैंटीन के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

वाट्सएप पर एक दिन पहले टोकन लेना होगा। जिसके लिए कार्डधारक को रैंक, नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और ग्रोसरी कार्ड नंबर एक दिन पहले मोबाइल नंबर 9458904338 पर भेजना होगा। टोकन नंबर, समय और तारीख दी जाएगी। प्रतिदिन 350 टोकन दिए जाएंगे। पहले की तरह कैंटीन के दिन उम्र के हिसाब से बांटे गए हैं। पूर्व सैनिकों से अपील की गई है कि अपना कैंटीन कार्ड, टोकन डिटेल, एटीएम कार्ड औरे लिखने के लिए कागज और पेन लेकर आएं।

LEAVE A REPLY