सोशल डिस्टेंसिंग का पुलिस व प्रशासन का फॉर्मूला पसंद आया लोगों को, रिंग में खड़े हो कर रहे खरीददारी

0
166

फोटो : सूचना विभाग 

देहरादून : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा लागू किए गए सोशल डिस्टेंसिंग सिस्टम को लोगों ने खासा सराहा। अधिकतर दुकानों के बाहर लोग इसका पालन करते नजर आए। देहरादून के बाजारों में आज भीड़ पहले से कम दिखाई दी। पुलिस विभाग द्वारा शहर में दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए चूने से रिंग बनाए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश के बाद बुधवार को सुबह दुकानों में भारी संख्या में लोग राशन और सब्जी लेने बाजार पहुंच गए। जिससे अव्यवस्था का माहौल बन गया। ऐसे में अब प्रशासन और नगर निकाय ने मिलकर सोशल डिस्टेंस का ये तरीका निकाला है।

राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, नैनीताल, डोईवाला, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग समेत गढ़वाल और कुमाऊं के करीब सभी शहरों में घरों और दुकानों के आगे चूने से सफेद गोले बनाए जा रहे हैं। ये गोले करीब एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर बनाए गए हैं।

दुकानदार और पुलिसकर्मी लोगों से इन्हीं गोलों के अंदर खड़े होकर सामान खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने की अपील कर रहे हैं। लॉकडाउन की खबर सुनकर ही लोगों में सामान खरीदने को लेकर भीड़ जुट रही है। किराने ही नहीं, मेडिकल स्टोर व अन्य दुकानों में भी ये परेशानी देखने को मिल रही है। इससे दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मसूरी की बात करें तो यहां आज गुरुवार को प्रशासन द्वारा बनाए गए सफेद रिंग में खड़े होकर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखे। लॉकडाउन के दौरान अल्मोड़ा में पालिका द्वारा दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाए गए हैं। यहां लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर सामान खरीदते दिखे।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नई टिहरी, पौड़ी और कोटद्वार की दुकानों के बाहर लोग रिंग में खड़े दिखे। उत्तरकाशी चमोली जिले में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को सराहा। लोग इसका पालन करते नजर आए।

 

LEAVE A REPLY