स्कूलों को पूरी तरह खोले जाने का निर्णय जल्द बाजी में नहीं 

0
169

उत्तराखंड में एहतियाती उपायों के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करते हुए राज्य सरकार द्वारा कक्षा 10 और 12 वीं के छात्रों के लिये स्कूल खोले गये हैं। स्कूल खुलने के कुछ दिन बाद ही कई जगह सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में शिक्षक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के मामले सामने आये। जिसके बाद कई स्कूलों को कुछ दिन के लिये बंद किया गया।इन स्कूलों को फिर से खोलने में सरकार अब कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रही है।

उत्तराखंड सरकार ने बड़ी क्लासो के छात्रों के लिए स्कुल खोलने के बाद ही कुछ छात्र से लेकर कई शिक्षकों के पॉजिटिव आने के बाद सरकार ने फिर से कुछ समय के लिये स्कूलों को बंद कर दिया था अब सरकार इन स्कूलों को खोलने की जल्दबाजी में नहीं दिख रही है। इन स्कूलों को दोबारा खोलने से पहले शिक्षकों का टेस्ट किया गया था। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ये स्कूल दोबारा खोले गये हैं। शिक्षा मंत्री अरबिंद पांडेय ने कहा स्कूलों में पूरी सुरक्षा अपनाई जा रही है। अच्छी बात यह है कि अभी तक कोई भी छात्र कोरोना पाॅजिटिव नहीं पाया गया है। छात्रों के जीवन से बढ़कर हमारे लिये कुछ भी नहीं है। स्कूलों को पूरी तरह खोले जाने का निर्णय जल्द बाजी में नहीं किया जायेगा। सभी विषयों को देखते हुए निर्णय लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY