प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की एक जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो सकती है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सरकारी स्कूलों में इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 30 जून को गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो जाएंगी। इसके बाद शिक्षकों को स्कूल बुलाकर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जा सकती है।विभागीय मंत्री की ओर से भी इस संबंध में एक जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अभी छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विभाग की ओर से अभी बच्चों को स्कूल न बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक छात्र-छात्राओं को अभी स्कूल बुलाया जाना संभव नहीं है। विभाग की ओर से भी इस संबंध में अभी कोई तैयारी नहीं है। शिक्षकों को कब से स्कूल बुलाया जाए इस पर निर्णय लिया जाना है। शिक्षा सचिव ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलने के संबंध में शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के स्तर से निर्णय लिया जाना है।
बोर्ड रिजल्ट के संबंध में आज जारी होगा शासनादेश
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार किए जाने का फार्मूला तय हो चुका है। औपचारिक रूप से इस पर सहमति बन चुकी है। आज इस संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा।