देहरादून। कोविड-19 के बीच एसओपी जारी होने के बाद निजी स्कूलों ने अपने परिसर खोलने पर सहमति दे दी है। प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को बुलाई गई बैठक रद्द हो गई। अब आज को एसओपी पर चर्चा के लिए बैठक होगी।
प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने कहा कि सभी निजी स्कूल खुलने को तैयार हैं। रविवार के बजाय सोमवार को बैठक होगी। कुछ निजी स्कूल ऐसे हैं, जिनके पास न तो पूरे संसाधन हैं और न ही वित्तीय तौर पर वह मजबूत हैं।
ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती बच्चों व स्टाफ को कोविड से बचाने की तो है ही साथ ही दूसरी चुनौती ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने की भी है। सरकार के सामने उन्होंने यह प्रस्ताव रखा था कि कोविड गाइडलाइंस की जांच के लिए सरकारी अधिकारी उनके परिसर में आएं।
एसओपी के हर बिंदु के हिसाब से प्रबंधन और प्रिंसिपल मिलकर समिति बनाएंगे। इस आधार पर वह मिलकर रोजाना की रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। बैठक में इन्हीं सब बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।