स्कूल बस, वैन संचालकों ने किया आंदोलन का एलान

0
116

देहरादून। सिटी बस संचालकों ने बाद अब स्कूल बस और वैन संचालकों ने भी आंदोलन का एलान कर दिया है। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार, शासन और परिवहन विभाग की ओर से बकाया टैक्स जमा कराने का दबाव बनाया गया तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे।

शुक्रवार को हुई बैठक में सहमति बनी कि आगामी 10 अगस्त को राजधानी के तमाम स्कूल बस व वैन संचालक परिजनों संग गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालेंगे।

संचालकों ने सरकार, शासन व परिवहन विभाग से टैक्स व इश्योरेंस माफ करने के साथ ही उत्पीड़न नहीं करने की गुजारिश की है। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से है स्कूल वैन, बस नहीं चल पा रहे हैं।

ऐसे में स्कूल वैन, बस संचालकों की आर्थिक हालत खराब है। वहीं, परिवहन विभाग व्यावसायिक गाड़ियों का टैक्स जमा करने को लेकर दबाव बना रहा है। स्कूल बस, वैन संचालकों ने चेतावनी दी कि यदि परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा टैक्स जमा कराने के नाम पर उत्पीड़न किया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY