हल्द्वानी। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए केंद्र सरकार की ओर से 70 करोड़ रुपये जारी किए जाने के बाद सोमवार को राज्य सरकार ने 89.70 लाख रुपये जारी करने के आदेश किए हैं। इस बजट से निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल इंस्टीटयूट का नक्शा बनाएगी, लेकिन अभी तक फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं होने के चलते शासन के आदेश को वन विभाग को भी भेजा जाएगा।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित स्वामी राम कैंसर संस्थान को स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाए जाने के कवायद वर्ष 2015 से कवायद चल रही है। 120 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के लिए तभी से वन भूमि का अड़ंगा लगा हुआ है। हालांकि इसके लिए कवायद चलते रही, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।
अब प्रक्रिया अंतिम चरण में बताई जा रही है। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव अमित नेगी ने कैंसर संस्थान के लिए 89.70 रुपये जारी करने के आदेश किए हैं। जबकि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को 70 करोड़ रुपये आवंटित हो चुके हैं। अब इस आदेश से संस्थान की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। शासन के इस आदेश को वन विभाग को भेजा जाएगा। इसके बाद फॉरेंस्ट क्लीयरेंस की फाइल आगे बढऩे की उम्मीद है।
डॉ. केसी पांडे, निदेशक, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने बताया कि शासन ने 89.70 लाख रुपये जारी करने के आदेश किए हैं। इस बजट को निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल डीपीआर बनाने का काम करेगी। वन भूमि के मामले की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।