उत्तराखंड में आज 21 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 21 वें स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून पुलिस लाइन रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप ने शिरकत की और रैतिक परेड की सलामी ली।
स्थापना दिवस के मौके पर रैतिक परेड में राज्यपाल बेबी रानी मोर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के द्वारा राज्य की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इतना ही नही इस अवसर पर रैतिक परेड में राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने पुलिस सेवा में सराहनीय कार्यो के लिए आई जी पुलिस मुख्यालय पुष्पक ज्योति सहित 7 पुलिस अधिकारियों को पुलिस मैडल से सम्मानित किया।
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित रैतिक परेड की सलामी लेने के बाद राज्य पाल बेबी रानी मोर्य ने राज्य के सभी लोगो को 21 वे स्थापना दिवस कि मुबारकबाद देतें हुवे राज्य के शहीदों को श्रधांजलि दी। बेबिरानी मोर्य ने कहा कि राज्य के गठन में कई शहीदों ने अपने जीवन की आहुति दी थी इसलिए उन्हें भुलाया नही जा सकता है।शहीदों के सपनो का उत्तराखंड बने इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य को बनाने में जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया उनको भी श्रद्धांजलि देने का आज दिन है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए राज्य की बीजेपी सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है और इसीलिए राज्य स्थापना का कार्यक्रम आज गैरसैण में भी मना रहे हैं