देहरादून। स्मार्ट सिटी के तहत संचालित की जा रही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस यात्रियों को खासा आकर्षित कर रही है। अभी बसों का संचालक आइएसबीटी-राजपुर रूट पर किया जा रहा है। सोमवार को संचालन के पहले ही दिन 500 से अधिक यात्रियों ने देर शाम तक बस का सफर कर लिया था। बस का संचालन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है।
देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक सामान्य किराये में एसी बस में सफर करना यात्रियों को लुभा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बस का प्रचार-प्रसार तेज होते ही यात्रियों की संख्या और बढ़ जाएगी। सीईओ डॉ. श्रीवास्तव के मुताबिक पहले रूट पर कुल पांच बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर आधे घंटे में बस सेवा दी जा रही है। तीन चक्कर लगाने के बाद बस को एक घंटे चार्ज किया जा रहा है। एक बस एक दिन में 192 किलोमीटर चलेगी और परिवहन निगम के परिचालक को प्रति किलोमीटर दो रुपये का भुगतान किया जा रहा है। इसमें निगम के विशेष श्रेणी के परिचालक तैनात किए गए हैं और चालक की व्यवस्था संबंधित कंपनी की ओर से की गई है।
गर्मियों में बढ़ेगी बसों की मांग
स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस एसी सुविधा से लैस है। ऐसे में जब गर्मी तेज होगी तो इन बसों में सफर को लेकर यात्रियों की मांग तेज होने की उम्मीद है। आइएसबीटी से राजपुर तक की दूरी करीब 17 किलोमीटर है। इस लिहाज से भी गर्मियों में एसी बस का सफर अधिक सुहाना रहेगा।