स्मार्ट तरीके से होग स्मार्ट सिटी का काम, दिसंबर के अंत से होगा शुरू

0
149

देहरादून। संवाददाता। देहरादून स्मार्ट सिटी के सभी काम स्मार्ट तरीके से किये जायेगे शहर की जिन सड़को के 10.1 किमी हिस्से पर स्मार्ट रोड तैयार की जाएगी साथ ही वहाँ सीवर बिछाने का काम भी स्मार्ट तरीके से किया जायेगा। इसके लिए पाइप बस्टिंग तकनीक का प्रयोग किया जायेगा, ताकि सड़क के ऊपर खुदाई की जरुरत न पड़े।

वहीं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया योजना की शुरआत दिसंबर के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। इस टेक्नोलॉजी को पाइप बस्टिंग तकनीक कहा जाता है। जिसमे ड्रिल करके सीवर लाइन बिछा देंगे। जिससे की सड़क खोदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। शहर के हरिद्वार रोड से आराघर ,ईसी रोड से बहल चैक ,राजपुर रोड (घंटाघर से दिलाराम चैक) ,चकराता रोड ( घंटाघर से किशनगर ,गाँधी रोड से सहरानपुर चैक तक ये पाइप बस्टिंग बिछाई जाएगी।

LEAVE A REPLY