देहरादून। स्मार्ट सिटी लि. कंपनी ने अपना वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। सामान्य कैलेंडर की तरह इसमें तरीकों व पर्वों का जिक्र तो है ही, जो इससे अलग बनाता है, वह है स्मार्ट सिटी के कार्यों की फेहरिस्त। इसमें बताया गया है कि दून को स्मार्ट बनाने के लिए क्या कार्य अब तक किए गए हैं और किन पर कदम बढ़ा दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें देहरादून के प्रमुख स्थलों का विवरण भी दिया गया है।
जीएमस रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सुनील उनियाल गामा ने वार्षिक कैलेंडर जारी किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए लोगों का स्मार्ट होना भी जरूरी है। जब तक लोग स्मार्ट नहीं होंगे, तब तक किसी शहर को स्मार्ट बनाया जाना संभव नहीं। सरकार का काम स्मार्ट तरीकों से लोगों को सुविधाएं देने का है, मगर इन्हें लंबे समय तक तब लागू कराया जा सकता है, जब लोग इनका उपयोग स्मार्ट तरीके से करें। इस अवसर पर देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष भटगांई, वित्त नियंत्रक गंगा प्रसाद, जन सपंर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी आदि उपस्थित रहे।
यह कार्य किए जा चुके
-प्लास्टिक वापसी अभियानः 52सौ स्कूली छात्रों को इससे जोड़कर कूड़ा पृथक्करण आदि के बारे में बताया गया। इस कड़ी में 168 प्लास्टिक प्रहरी व 20 प्लास्टिक योद्धा बनाए गए। अब तक 555 किलोग्राम प्लास्टिक घरों से वापस लिया गया, जिसे डीजल बनाने के लिए आइआइपी को दिया गया।
-रंगोत्सवः इस कार्यक्रम के जरिये दून में विभिन्न दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति की चित्रकारी की प्रतियोगिता गतिमान है। कुल 42 टीम में शामिल 350 लोग दून की विभिन्न दीवारों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
-वाटर एटीएमः शहर के 24 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने का काम चल रहा है।
-स्मार्ट टॉयलेटः ऑटोमेटेड फ्लश व्यवस्था वाले सात टॉयलेट बनाए जाने हैं।
-स्मार्ट रोडः शहर की सड़कों के 10 किलोमीटर हिस्से पर स्मार्ट रोड का कार्य प्रगति पर है। इसमें मल्टीयूटिलिटी डक्ट, फुटपाथ, सीवर लाइन आदि के काम प्रस्तावित हैं।
-स्मार्ट स्कूलः विभिन्न स्कूलों को स्मार्ट क्लासरूम देने का काम चल रहा है।
-एमडीडीए पार्क सौंदर्यीकरणः राजपुर स्थित इस पार्क को कायाकल्प करने का काम जल्द शुरू होने वाला है।
-ग्रीन बिल्डिंगः कई सरकारी कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने के लिए ग्रीन बिल्डिंग के काम पर कार्रवाई चल रही है।
-दून लाइब्रेरीः यह लाइब्रेरी पूरी तरह ऑटोमेटेड होगी। इसके लिए नए भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है।
-परेड ग्राउंड सुदृढ़ीकरणः 10.5 एकड़ क्षेत्रफल पर फैले परेड ग्राउंड को बेहतर रूप दिया जाएगा। गांधी पार्क को भी इसके साथ जोड़ा जाएगा।
-पलटन बाजारः यहां पैदल यात्रियों के लिए पाथवे विकसित किया जा रहा है। साथ ही फसाड नीति के तहत सभी भवनों के आगे के भाग में समानता रखी जाएगी।
-इलेक्ट्रिक बसः शहर के विभिन्न रूट पर 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाना है।
-इंटरेक्टिव बस स्टॉप्सः मुख्य मार्गों के 143 बस स्टॉपेज को बेहतर स्थिति में लाकर इमरजेंसी कॉल के बटन भी लगाए जाएंगे।
-स्मार्ट वाटर मीटरः इसमें 29 किलोमीटर नई पेयजल लाइन बिछाकर 6.4 किलोमीटर भाग पर पुरानी लाइनों को बदला जाएगा। साथ ही स्मार्ट वाटर मीटर लगाए जाएंगे।
-स्काडाः इस व्यवस्था के तहत ट्यूबवेलों का निर्माण कर उनके पेयजल दोहन आदि की मॉनिटरिंग की जाएगी।
-सदैव दूनः इस योजना के तहत शहर के निगरानी तंत्र को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। परियोजना में दून में 700 से अधिक उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह काम भी वर्षभर होंगे स्मार्ट पोल, जल निकासी, सीवरेज सिस्टम, सिटिजन इंगेजमेंट, ट्री प्लांटेशन, पब्लिक बाइसाइक्लिंग शेयरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट मैनेजमेंट।