स्मार्ट सिटी देहरादून को तीन श्रेणियों में 28 को  मिलेगें  अवॉर्ड

0
150

स्मार्ट सिटी के तहत बेस्ट प्रपोजल देने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ईटी गवर्नमेंट ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम में तीन अवॉर्ड मिले हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इलेक्ट्रिक बस प्रोजेक्ट, स्काडा प्रोजेक्ट और इंडिया बेस्ट स्मार्ट सिटी की श्रेणी के अंतर्गत अवॉर्ड के लिए चुना गया है। 28 नवंबर को ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान यह अवॉर्ड दिए जाएंगे।स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ और जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बेस्ट स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन एंड मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑफ द ईयर के अंतर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इलेक्ट्रिक बस का प्रपोजल दिया गया था। इसके लिए 66.678 करोड़ का अनुबंध भी हो चुका है।अगले सप्ताह तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड को एक बस मिल जाएगी। योजना के तहत स्मार्ट सिटी में 30 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी। इसके अलावा बेस्ट पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप इनिशिएटिव इनिशिएटिव ऑफ द इयर के अंतर्गत स्काडा परियोजना का प्रपोजल दिया गया।इसके अंतर्गत देहरादून में पानी आपूर्ति को स्मार्ट बनाया जाना है। इसके अंतर्गत जल संस्थान के 206 नलकूप एवं 06 पंपिंग स्टेशन को पूरी तरह से स्वचालित बनाने के साथ ही 70 जलाशयों से स्वचालित आपूर्ति की जानी है। स्काडा के माध्यम से इन्हें संचालित किया जाएगा। प्रथम चरण में ट्यूबवेलों में सेंसर, फ्लो मीटर तथा एनर्जी मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में एनर्जी एफिशियेंट पंप और मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। बताया कि इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों के प्रपोजल के लिए भी अवॉर्ड मिला है। कहा कि विभिन्न स्तरों पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सहयोग प्राप्त हो रहा है। इससे देहरादून स्मार्ट सिटी को एक नई पहचान मिल रही है।

 

LEAVE A REPLY