स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी घोषणाएं

0
194
Independence day 2021 देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जगह-जगह- प्रभात फेरी और मैराथन का आयोजन किया गया । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम धामी पुलिस कर्मियों, खिलाड़ियों, कोरोना योद्धाओं और प्रबुद्ध नागरिकों को भी सम्मानित किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं भी प्रदेश के लिए की।
ये रही महत्वपूर्ण घोषणाएं
सीएम ने खिलाड़ियों के लिए नए खेल नीति बनाये जाने की कही बात
भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड के लिए भी सीएम ने बड़ी घोषणा की है
10 वीं और 12 वीं के छात्रों को मुफ्त टेबलेट देने की भी सीएम ने की घोषणा
भू कानून को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी का किया गया गठन
देवस्थानम बोर्ड को लेकर पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी को रिपोर्ट तैयार करने की सौंपी गई जिम्मेदारी
सीएम ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उत्तराखंड सरकार है गंभीर
जनसंख्या नियंत्रण पर जल्द निर्णय लेने की कही बात
दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की भी घोषणा की गईं
सीएम ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार दिए जाने की पैरवी करते हुए कहा कि केंद्र को उत्तराखंड से इसके लिए जल्द भेजेंगे संस्तुति
प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रभावी कानून लाएगी सरकार
प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना
प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना होगी शुरू
पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की तलाशी जायगी संभावना , इस विषय पर सीएम जल्द करेंगे प्रधानमंत्री से मुलाकात
स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाने की योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 हजारों लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना

LEAVE A REPLY