स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिर्फ 200 व्यक्तियों को ही दिया जाएगा प्रवेश

0
1256

देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिर्फ 200 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश भी पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद दिया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी व्यक्ति स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराएगा, उसे प्रवेश स्थल पर इसकी पुष्टि करानी होगी। बिना पंजीकरण के किसी भी व्यक्ति को समारोह में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा अतिथि वर्ग में अधिकतम 300 व्यक्तियों को प्रवेश मिलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अतिथियों को ई-आमंत्रण के माध्यम से बुलावा भेज दिया गया है।

इस साइट पर करें पंजीकरण 

https://dehradun.nic.in/notice/registration-of-passes-for-15-august-2020/

स्वतंत्रता दिवस पर वन विभाग के 46 कार्मिक होंगे सम्मानित

दायित्व का निष्ठा से निर्वहन करने और अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले वन विभाग के 46 कार्मिक स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक ने सम्मान प्राप्त करने वाले कार्मिकों की सूची जारी की है। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते देहरादून के अलावा अन्य जिलों के कार्मिकों को 13 अगस्त तक अपने प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केवल देहरादून जनपद के कार्मिक ही सम्मान समारोह में शामिल हो सकेंगे।

दून के 142 अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया दावा 

यह कहावत अब आम हो चली है कि सिस्टम में रहकर सिस्टम के हिसाब से ही काम करने में भलाई है। सरकारी तंत्र में इसीलिए ‘यस बॉस’ हावी भी रहता है। हालांकि, ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों की कमी नहीं है, जो जनहित के लिए सिस्टम से बाहर जाकर भी काम करने को तत्पर रहते हैं। अच्छी बात यह है कि इसी के अनुरूप दून के 142 अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुद के उत्कृष्ट होने का दावा किया है। यह दावा उन्होंने आवेदन के रूप में जिला प्रशासन को भेजा है। ताकि उनका चयन उन छह उत्कृष्ट कार्मिकों में किया जाए, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी सम्मानित करेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY