देहरादून। स्वास्थ्य महानिदेशालय में 23 अगस्त तक बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जति रहेगा। इस दौरान आम जन से जुड़े कोई भी कार्य यहां पर नहीं होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में सात कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने यह निर्णय लिया है। क्योंकि एनएचएम कार्यालय भी इसी भवन में है। एनएचएम कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील किया जा चुका है।
उधर, सहस्रधारा रोड स्थित पंचायतीराज निदेशालय भी अगले 48 घंटे बंद रहेगा। यहां उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण की एक महिला कर्मी के पति में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह कार्यालय भी पंचायती राज निदेशालय परिसर में ही स्थित है। अभिकरण का दफ्तर पहले ही बंद किया जा चुका है। निदेशक पंचायती राज एचसी सेमवाल के अनुसार पंचायती राज निदेशालय शनिवार को बंद रहेगा। रविवार को अवकाश है। इन दो दिन में पूरे कार्यालय परिसर को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। चंदर नगर स्थित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में भी संयुक्त निदेशक और उनकी पत्नी में कोरोना पुष्टि हुई है। निदेशालय अब सोमवार को खोला जाएगा। इस बीच यहां वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।