हनुमान जन्मोत्सव पर चढ़ाया गया लाल चोला व सिंदूर

0
78


देहरादून। संवाददाता। जयकारा वीर बजरंगी, हर हर महादेव के जयघोषों के साथ आज विगत र्वर्षा की भांति श्री हनुमान जन्मोत्सव हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर, सुंदर काण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ, भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ मनाया गया।


पंडित कमल जोशी और मण्डली ने संगीतमई सुंदर काण्ड का पाठ किया फिर हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन, यज्ञ, प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने भक्तों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हनुमान जी अकेले ऐसे देवता हैं जिनका जन्म दिन साल में दो बार चेत्र शुक्ल पक्ष पूर्णमासी और छोटी दीवाली को मनाया जाता है।

कारण कुछ भी रहे हों ये शायद हनुमान जी की निष्काम भक्ति का ही प्रताप है, विद्वानों में मतभेद हो गया और जन्मोत्सव साल में दो बार हो गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी, गीता जोशी, रामसेवक शर्मा, पंडित कमल जोशी, पंडित जनार्दन नौटियाल, पंडित भरत जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY