हरकी पैड़ी पर बह रही अविरल धारा को गंगा घोषित करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का आज से आंदोलन

0
252

देहरादून। हरकी पैड़ी पर बह रही अविरल धारा को गंगा घोषित करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित आज से आंदोलन शुरू करेंगे। तीर्थ पुरोहित सोमवार से ब्रह्मकुंड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। इसके बाद भी प्रदेश सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो तीर्थ पुरोहित अपने यजमानों के साथ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

मालूम हो कि प्रदेश में हरीश रावत सरकार के कार्यकाल के दौरान हरकी पैड़ी पर बह रही धारा का नाम गंगा से बदलकर नहर (स्कैप चैनल) कर दिया था। इसके बाद से ही तीर्थ पुरोहित उसका नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी धारा का नाम नहीं बदला गया। अब तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन करने का मन बनाया है।

तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने कहा कि उन्होंने सरकार और प्रशासन के समक्ष पांच मांग रखी थी। एक मांग पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए पितृ अमावस्या के दिन हरकी पैड़ी परिसर को सील नहीं किया था। जबकि शेष चार मांग अब भी लंबित है।

सौरभ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन के बाद भी अध्यादेश में संशोधन नहीं किया। कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पदचिन्हों पर चलते हुए तीर्थ पुरोहित आज (सोमवार) से धरना शुरू करेंगे। तीर्थ पुरोहित अनमोल वशिष्ठ ने कहा कि गंगा से देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है।

ऐसे में समझ से परे है कि सरकार इसपर निर्णय लेने में देरी क्यों कर रही है। प्रतीक मिश्रपुरी और अनुपम जगता ने भी अविरल धारा का नाम गंगा रखने की मांग की।

LEAVE A REPLY