हरक का हरीश रावत पर पलटवार: डेनिस शराब पिलाकर नौजवानों का भविष्य खराब करने वाले माफी मांगें

0
132

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागियों को महापापी पुकारे जाने पर बुधवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि डेनिस शराब पिलाकर नौजवानों का भविष्य खराब करने वालों को माफी मांगनी चाहिए।

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे की कांग्रेस में घरवापसी के सवाल पर हरीश रावत ने कहा था कि उनकी सरकार को गिराने का जिन लोगों ने महापाप किया था, उन्हें बिना माफी के कांग्रेस में एंट्री नहीं दी जाएगी। हरीश रावत के इस कड़े बयान पर हरक सिंह की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में हरक सिंह रावत ने सवाल दागा कि सही मायने में किसने पाप किया? वह बोले, मुझे कहना नहीं चाहिए, हरीश भाई मुझे मजबूर कर रहे हैं।

डेनिस जहरीली शराब पिलाकर उत्तराखंड के नौजवानों का भविष्य किसने खराब किया? सही मायने में ऐसे लोगों को माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने देवभूमि जैसे राज्य में जहर पिलाने का काम किया। डेनिस शराब के बारे में सारा उत्तराखंड जानता था। मैं अपनी जनसभा में पूछता था कि ये डेनिस क्या है? मुझे खुद नहीं पता था, डेनिस क्या है? लोगों ने कहा कि डेनिस शराब का एक ब्रांड है।

हरक ने कहा, मुझे बड़ा दुख है कि हरीश भाई ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने हरीश रावत पर तंज किया कि पंजाब में भी वह इस तरह की बातें कर चुके हैं। वहां वह हश्र देख चुके हैं। उत्तराखंड में भी वह इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरीश भाई उम्र में बड़े हैं। वह उनकी इज्जत करते हैं। लेकिन वह मजबूर करेंगे तो उन्हें भी कहना पड़ेगा।

मदिरा के डेनिश ब्रांड पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, सरकारों के ऊपर डेनिश प्रेम आज भी बरकरार है। उत्तराखंड में वाइन शॉप से लेकर सीएसडी कैंटीनों में भी धड़ल्ले से डेनिश बिक रही है। बस अंतर इतना है, 2016 की डेनिश में उत्तराखंड फसलों का सार शामिल था।

LEAVE A REPLY