हरक सिंह कर्मकार कल्याण बोर्ड से हटे तो लक्ष्मी ने थमाया बोर्ड को भवन खाली करने का नोटिस , नहीं दिया था कई महीनों से किराया

0
201

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड फिर से सुर्खियों में है। अब बात सामने आई है कि बोर्ड ने पिछले पांच माह से भवन स्वामी को किराये का भुगतान नहीं किया है। यह राशि करीब तीन लाख रुपये है। इसके अलावा इसी भवन में स्थित ईएसआइ अस्पताल पर भी किराये का साढ़े सात लाख रुपये का बकाया चल रहा है। अस्पताल ने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है। इन सबको देखते हुए भवन स्वामी कांग्रेस नेता एवं रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने बोर्ड को भवन खाली करने का नोटिस थमा दिया है। उधर, इस संबंध में काफी प्रयासों के बावजूद बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल से दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाया।
कर्मकार कल्याण बोर्ड पिछले साल अक्टूबर में तब सुर्खियों में आया, जब अचानक इसके अध्यक्ष पद से श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को हटा दिया गया था। साथ ही शासन ने बोर्ड के अध्यक्ष पद पर शमशेर सिंह सत्याल को नियुक्त कर दिया था। इसके बाद बोर्ड का नए सिरे से गठन किया गया। नवंबर में हुई नवगठित बोर्ड की पहली ही बैठक में पिछले बोर्ड के फैसलों को पलट दिया गया था। तब ये बात सामने आई थी कि बोर्ड के कामकाज में नियमों की अनदेखी के साथ ही वित्तीय अनियमितता हुई है।

LEAVE A REPLY