विकासनगर। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से शुक्रवार को हरबर्टपुर में किसान महापंचायत होने वाली है। महापंचायत में बतौर मुख्य वक्ता किसान नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे।
भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि महापंचायत सुबह 10 बजे से बस अड्डा ग्राउंड में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि बांध प्रभावितों को ब्याज सहित अनुग्रह राशि का भुगतान और मटोगी में चारगाह की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर धरना जारी है।
उन्होंने कहा कि महापंचायत में भी बांध प्रभावितों का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा। कुंवर ने कहा कि महापंचायत को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बांध प्रभावित भी गांव-गांव जाकर लोगों से महापंचायत में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में देशभर के किसान सड़कों पर हैं, लेकिन तानाशाही सरकार किसानों की सुध लेने को तैयार नहीं। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया।