देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के सभी जिलों में जिला योजना समिति (डीपीसी) के चुनाव 18 नवंबर को होंगे। इसी दिन मतदान होगा और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। पिछले साल कोरोना संकट के कारण 18 मार्च को डीपीसी चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।
पिछले साल राज्य के सभी जिलों में डीपीसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए नामांकन हो चुके थे। 24 मार्च को मतदान व मतगणना होनी थी। तब राज्य में कोरोना संकट की दस्तक के बाद शासन के आदेश पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान व मतगणना को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया था।
इसी दौरान हरिद्वार जिले में पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के मद्देनजर वहां डीपीसी चुनाव कराने के विषय को अदालत में चुनौती दी गई थी। हालांकि, तब सरकार ने साफ किया कि पंचायत चुनाव होने के बाद ही वहां डीपीसी का चुनाव कराया जाएगा। अभी वहां पंचायत चुनाव नहीं हो पाए हैं और पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।अब जबकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थिति नियंत्रण में है तो शासन ने हरिद्वार को छोड़ अन्य जिलों में डीपीसी चुनाव कराने पर सहमति दे दी।
इसके बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए। आदेश के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 18 नवंबर को सुबह आठ से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा। मतणगना साढ़े तीन बजे से शुरू होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। हरिद्वार को छोड़ सभी जिलों के जिलाधिकारी 11 नवंबर को इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे।