विकासनगर : बैसाखी पर्व पर विवादित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी हरकी पैड़ी हरिद्वार जाने वाले जत्थों को उत्तराखंड की पुलिस ने हिमाचल बार्डर पर रोक दिया है। जत्थों में शामिल व्यक्ति उत्तराखंड में प्रवेश की कोशिश करते रहे। हिमाचल बार्डर के पुल पर जत्थों को रोककर पुलिस अधिकारी उनसे बात कर वापस जाने को कह रहे हैं।
हरिद्वार में लंबे समय से गुरुद्वारा ज्ञानगोदड़ी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर हर साल बैसाखी पर्व पर पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से कई जत्थे हरिद्वार जाने की कोशिश करते हैं। जिनको उत्तराखंड बार्डर पर ही रोकने के शासन के निर्देश के चलते कुल्हाल चेकपोस्ट पर मंगलवार रात से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
मंगलवार रातभर चेकिंग चलती रही
चेकपोस्ट पर मंगलवार रातभर चेकिंग चलती रही। बुधवार सुबह खुफिया तंत्र ने पांवटा साहिब में जत्थों के बारे में जानकारी जुटाई तो जत्थों के आने की जानकारी मिली। जिसके बाद कोतवाल रविंद्र शाह, एसएसआई मनोज नैनवाल, कुल्हाल चौकी प्रभारी रजनीश सैनी आदि ने चेकपोस्ट से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग शुरू कर दी।
हिमाचल से उत्तराखंड आने वाले हर वाहन को चेक करने के दौरान जत्थे वाहनों से आते दिखाई दिए, जिन्हें हिमाचल बार्डर पर रोक लिया गया। पुलिस अधिकारी जत्थों में शामिल व्यक्तियों से वार्ता कर रहे हैं।