हरिद्वार पहुंची सीबीआई की टीम ने जुटाए सुबूत, आनंद गिरि के आश्रम से बरामद किया लैपटॉप

0
112

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम बुधवार देर शाम आरोपी संत आनंद गिरि को रिमांड पर लेकर हरिद्वार पहुंची। टीम ने आनंद गिरि का श्यामपुर कांगड़ी स्थित सील आश्रम खुलवाकर वहां से सुबूत जुटाए। टीम ने आश्रम के कंप्यूटर से डाटा लिया और लैपटॉप भी बरामद किया है।श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में जिक्र था कि उनके शिष्य आनंद गिरि उनकी महिला या लड़की के साथ गलत काम करते हुए कोई फोटो और वीडियो वायरल कर बदनाम कर सकता है। इसके बाद से ही आश्रम के कंप्यूटर और लैपटॉप में नरेंद्र गिरि की मौत के रहस्य से जुड़े फोटो और वीडियो होने की आशंका लगाई जा रही थी। हालांकि, सीबीआई ने लैपटॉप बरामद कर कंप्यूटर का डाटा भी अपने पास सुरक्षित कर लिया है। कंप्यूटर से डाटा लेने के लिए नई केबल भी मंगवाई गई। आश्रम में केबल नहीं थी। इनमें क्या मिला, इसकी किसी को जानकारी नहीं दी गई।

वहीं, संत आनंद गिरि के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। उसके हावभाव एकदम सामान्य थे। आश्रम पहुंचने पर मीडिया कर्मियों ने जब बातचीत करने का प्रयास किया तो आनंद गिरि ने कहा कि सच जल्द सामने आएगा। फिलहाल सीबीआई को अपना काम करने दिया जाए। उन्होंने कहा गुरु जी की मौत का सच सबके सामने आएगा।

हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को श्यामपुर कांगड़ी स्थित उसके आश्रम से गिरफ्तार करके प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया था। सीबीआई की टीम बुधवार को आनंद गिरि को प्रयागराज से रिमांड पर लेकर हरिद्वार पहुंची। टीम हवाई मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरी। वहां से पांच गाड़ियों के काफिले में आनंद गिरि को लेकर श्यामपुर कांगड़ी स्थित आश्रम पहुंची।

टीम के पहुंचने से पहले हरिद्वार पुलिस ने आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी थी। सीओ श्यामपुर सर्किल रेखा यादव, थाना प्रभारी श्यामपुर अनिल चौहान वहां मौजूद रहे। मीडिया और पुलिस कर्मियों को आश्रम में प्रवेश नहीं करने दिया। टीम अपने साथ लैपटॉप लेकर गई। टीम ने आश्रम के कमरों में छानबीन की। छत पर जाकर भी खोजबीन की। नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए उनके मोबाइल कॉल डिटेल में हरिद्वार के 18 लोगों के नाम सामने आए थे। इनमें प्रापर्टी डीलर और कुछ रसूखदार लोग शामिल हैं। सीबीआई की जांच में सभी लोग शामिल होंगे। इसको लेकर भी उनकी धड़कने बढ़ी हैं।

LEAVE A REPLY