हरिद्वार: हूटर बजाकर रौब डाल रहे युवक की कार सीज

0
89

हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में कार में हूटर बजाकर रौब गालिब कर रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। थाने लाकर चालक को जमकर फटकार लगाई और उसकी कार सीज कर दी गई। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को सूचना मिली कि जगजीतपुर क्षेत्र में हूटर लगी एक कार घूम रही है। कार चालक गलियों कॉलोनियों में हूटर बजाते हुए दूसरों पर रौब जमा रहा है। स्थानीय निवासियों से इसकी एक वीडियो भी पुलिस को मिली। जिस पर एक पुलिस टीम ने कार को ढूंढ लिया और चालक समेत पकड़कर थाने ले आई। कार्रवाई होती देख कार चालक माफी मांग कर बचने का प्रयास करता रहा। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। उसकी क्लास लगाते हुए नियमों का पाठ पढ़ाया। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि आरोपित आर्यन गुप्ता निवासी बृजविहार कॉलोनी जगजीतपुर की कार को सीज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY