हरियाणा की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, होटल सील

0
244

ऋषिकेश। ऋषिकेश के एक होटल में चार दिन पूर्व हरियाणा से आकर ठहरी एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी स्टेट कोविड कंट्रोल रूम से मिली। होटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सूचित नहीं किया। प्रशासन ने पूरे होटल को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को स्टेट कोविड कंट्रोल रूम से यह जानकारी मिली कि ऋषिकेश की एक प्राइवेट लैब में जांच के पश्चात एक 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला वीरभद्र एम्स मार्ग स्थित योगा रिट्रीट में ठहरी है।

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम जब जांच करने इस होटल में पहुंची तो पता चला कि 30 जून को हरियाणा से यह महिला यहां पहुंची थी। एक जुलाई को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद समीप स्थित प्राइवेट लैब आरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर में महिला का सैंपल जांच के लिए दिया गया। इसकी बीते गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जांच में यह बात भी सामने आई कि रिपोर्ट मिलने के बाद इस महिला को होटल प्रबंधन के द्वारा एम्स ऋषिकेश में भर्ती कर दिया गया। इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को गाइडलाइन के मुताबिक संबंधित पक्ष ने जानकारी नहीं दी।

उप जिलाधिकारी वरुण चैधरी ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को जांच कर कार्रवाई को निर्देशित किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि जांच के पश्चात उक्त होटल को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

जांच के आधार पर डीएम को भेजेंगे रिपोर्ट

मुख्य चिकित्साधीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, संबंधित संक्रमित महिला के बारे में गाइडलाइन के मुताबिक होटल प्रबंधन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी गई। स्टेट कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने के बाद हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव और पुलिस टीम को जांच के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY