देहरादूर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कॉलेजों में जैमर लगाने के मामले में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर निशाना साधा है। उधर, उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि किसी पर कोई फैसला थोपा नहीं जाएगा।
रावत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई लर्निंग पर जोर दे रहे हैं और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कॉलेजों में जैमर लगवा रहे हैं। धन सिंह रावत ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि कॉलेजों में मोबाइल के साथ प्रवेश बैन होगा।
ताकि कॉलेज में छात्रों का पढ़ाई में मन लगे। इसके लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो जैमर भी लगवाए जाएंगे। उनके इस बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा, मेरे छोटे भाई धन सिंह रावत बहुत पराक्रमी हैं। ये कॉलेजों मेें बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें तो नहीं दे रहे हैं, कहीं-कहीं शिक्षक भी नहीं दे रहे हैं, लेकिन जैमर जरूर लगवा रहे हैं।
नौजवान यदि लाठी डंडों से चुप न हों तो फिर जैमर से चुप कराए जा सकते हैं। अच्छा फार्मूला है। उधर, धन सिंह रावत भी इस मामले में पलटवार करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि लाठी, डंडों से नौजवानों को चुप कराने का काम तो कांग्रेस की पूर्व सरकारों ने किया।
भाजपा सरकार अब तक दो दर्जन से अधिक बार छात्रों से सीधा संवाद कर चुकी है। जैमर और स्मार्ट फोन किसी पर भी थोपा नहीं जाएगा। 15 फरवरी के बाद छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों से बात की जाएगी और इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।