हरीश-त्रिवेंद्र की भेंट पर बोले हरक सिंह रावत- इस्तेमाल बारूद से धमाके की उम्मीद नहीं

0
116

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉ. रावत ने दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की भेंट पर तंज किया कि इस्तेमाल बारूद से धमाके की उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड छोटा सा प्रदेश है और राज्य हित में सभी को आपस में मिलते-जुलते रहना चाहिए।सोमवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। तस्वीर के बहाने दोनों दिग्गजों की मुलाकात के सियासी निहितार्थ भी निकाले गए। हरक सिंह रावत इन दोनों दिग्गजों के निशाने पर रहे हैं। सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों ने हरक सिंह रावत से हरीश-त्रिवेंद्र की मुलाकात और तस्वीर के बारे में पूछा।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में हरक कह रहे हैं कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन फिर वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि मिलना जुलना सामान्य बात है। फिर वह बोले, बारूद अगर प्रयोग कर दिया जाए और उसे दोबारा भरेंगे तो मैं समझता हूं कि आप धमाका होने की उम्मीद करेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फर्क इससे पड़ता है कि जनता क्या चाहती है।

मैं चाहता हूं त्रिवेंद्र भाई से मिलूं पर वह कटे-कटे रहते हैं
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अच्छा है सबको मिलते-जुलते रहना चाहिए। मैं तो कोटद्वार में सुरेंद्र भाई (पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी) से मिलना चाहता हूं, लेकिन वह मुझे मिलते ही नहीं। मैं तो हरीश भाई से भी मिलने को तैयार हूं। चाहता हूं कि त्रिवेंद्र भाई से भी मिलूं, लेकिन वह कटे-कटे रहते हैं।

LEAVE A REPLY