कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ताजपोशी के कार्यक्रम में जिस तरह हरीश रावत गुट सक्रीय भूमिका में नज़र आये.उससे ये बात साफ जाहिर होती दिखाई दी की ये उत्तराखंड कांग्रेस में गोदियाल के श्री गणेश की बजाये पूर्व सीएम हरीश रावत की 2022 विधानसभा चुनाव के लिए लॉन्चिंग की जा रही है.इसकी बयानगी पुरे कार्यक्रम में दिखाई दी की प्रदेश के मुख्यमंत्री कैसा हो हरीश रावत जैसा हो के नारे लगते हुए नज़र आये.मगर सभी नेता 2022 के लिए एकजुटता दिखाने में जुटे रहे.कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी वरिष्ठ नेताओ ने सोशल मीडिया में गणेश गोदियाल को अध्यक्ष बनाने की बधाई दी तो अक्सर सोशल मीडिया सुर्खी बटोरने वाले हरदा का एक कमेंट चर्चा का विषय बन गया.वैसे तो हरदा की हर पोस्ट मीडिया की सुर्खी बनती है,लेकिन ये पहली बार हुए जब हरदा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की पोस्ट पर कमेंट किया हो वो भी अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट से जिसमे लिखा “ये प्रोग्राम हरदा का था,जय हरदा जय राठी ” इस कमेंट से एक बात साफ है की जो बात लोग कार्य्रकम में आपस में कहते हुए नज़र आये उसपर हरदा के कमेंट ने मोहर लगाने का कार्य किया।आपको बता दे की हरदा ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की जिस पोस्ट पर कमेंट किया उसमे प्रीतम सिंह की तरफ से गणेश गोदियाल को पदभार संभालने पर बधाई दी और कार्यकर्ताओ का आभार जताया था.मगर हरदा ने जिस बात को कमेंट में लिखा वो पूर्व सीएम हरीश रावत खुद नहीं कर सकते।मगर जो हरदा का सोशल मीडिया देखते है उनसे यदि गलती हुई है तो उंगली हरदा पर ही उठेगी की क्या बगैर अप्रूवल के कोई भी पोस्ट या कमेंट किया जा सकता है.
सीएम की प्ररेणा से शहर के प्रमुखतम चौक चौराहे, व घंटाघर...
देहरादून| जिलाधिकारी सविन बंसल अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है मा० सीएम की प्ररेणा से...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...