हरीश रावत ने किया सांकेतिक उपवास , सरकार को ये दी सलाह

0
202

क्रिसमस और नए साल के आयोजनों पर रोक लगाने के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक घंटे का सांकेतिक उपवास किया। रावत ने आरोप लगाया कि क्रिसमस, विंटर कार्निवल और नए साल के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाकर कारोबार को चोट पहुंचाई जा रही है। और भाजपा को राजनीतिक रैलियां करने की पूरी छूट मिली हुई है।मसूरी रोड स्थित आवास पर रावत सुबह 11 बजे दोपहर 12 बजे तक सांकेतिक उपवास किया। उपवास के बाद रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि  राज्य की आर्थिक गतिविधियों का मुख्य आधार पर्यटन है। सरकार इसी पर हमला कर रही है। होटल-रेस्टोरेन्ट,  क्रिसमस, विन्टर कार्निवल व नये साल के कार्यक्रमों पर प्रतिबन्ध लगाए जा रहे हैं।
सह सीधा सीधा पर्यटन पर चोट है। जब ये कार्यक्रम हमारे यहां होने ही नही है तो पर्यटक क्यों आएगा? रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया कि कारोबार पर इतने प्रतिबंध रहेंगे तो कारोबार पटरी पर कैसे आएगा? महत्वपूर्ण पर्व त्यौहारों पर पर्यटक उत्तराखंड आया करते हैं। इससे लाखों लोगों की रोजीरोटी चलती है। कोविड की वजह से पहले ही राज्य का पर्यटन हमारा चौपट हो चुका। अब थोड़ा हालात सुधरे तो सरकार पाबंदियां लगाने पर तुल गई है।

LEAVE A REPLY