हरीश रावत ने की त्रिवेंद्र सिहं रावत की जमकर तारीफ,पढ़े वजह

0
150

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में पुष्टाहार अनाज को काम महिला स्वय सहायता समूहों के पास ही रखने की पैरवी पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जमकर तारीफ की। रावत ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों के तहत पुष्टाहार का काम एक निजी कंपनी को देना चाहते हैं। कांग्रेस सत्ता में आने पर इस षड़यंत्र में शामिल तत्वों का पर्दाफाश करेगी। मालूम हो कि प्रदेश के सात जिलों में 154 महिला स्वयं सहायता समूह पुष्टाहार बांटते हैं। छह जिलों में सरकार स्वयं बांटती है।

केंद्र सरकार के कच्चा राशन न बांटने के निर्देश पर सरकार ने टेंडर निकाल दिए हैं। स्वयं सहायता समूह इसका विरोध कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत भी महिलाओं के पक्ष में है। कुछ दिन पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी स्वयं सहायता समूहों की पैरवी की है। रावत ने कहा कि पहले भी इस योजना को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। तब भी त्रिवेंद्र ने तमाम विरोध के बावजूद ऐसा नहीं होने दिया। अब एक बार फिर से अधिकारी गलतबयानी कर रहे हैँ। वर्तमान व्यवस्था के खिलाफ आधारहीन तर्क दिए जा रहे हैं। यह गलत है। सत्ता में आने पर कांग्रेस इस षड़यंत्र का पर्दाफाश करेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सरकार पर इस योजना केा लेकर सवाल उठाए। कहा कि जो कुछ भी चल रहा है, उसमें बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

LEAVE A REPLY